Shocking news: अब इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा Whatsapp

  • Shocking news: अब इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा Whatsapp
You Are HereGadgets
Wednesday, July 13, 2016-12:24 PM

नई दिल्लीः  व्हाट्सएप्प यूजर्स लिए यह बुरी खबर है कि दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प द्वारा 31 दिसंबर तक सिम्बियन प्लेटफॉर्म पर इस सर्विस को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए व्हाट्सएप्प ने अपने सिम्बियन यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरु कर दिया है। इस साल की शुरुआत में ही व्हाट्सएप्प ने यह ऐलान किया था कि 2016 अंत तक कई मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म पर यह एप्प सपोर्टिव नहीं होगा। 

 

कंपनी की ओर से सिंबियन यूजर को भेजी जा रहा नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘ दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप 31/12/2016 के बाद व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि व्हाट्सएप्प आपके स्मार्टफोन को स्पोर्ट नहीं करता।’

 

आपको बता दें कि इस साल फरवरी में मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप्प ने एक ब्लॉग जारी किया था। जिसमें बताया गया था कि इस साल अंत तक ब्लैकबेरी ओएस (BB10) के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देगी। साथ ही इस लिस्ट में ब्लैकबेरी के साथ साथ Nokia की S40 Series, नोकिया सिम्बियन s60, Android 2.1, Android 2.2 और Windows Phone 7.1 ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इन सभी पर अगले साल से व्हाट्सएप्प सपोर्ट बंद हो जाएगा।

 

व्हाट्सएप्प का कहना है कि वह उन प्लेटफार्मों पर ही ध्यान देगा जिनका प्रयोग बड़ी संख्या में लोग करते हैं। व्हाट्सएप्प ने ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि ”अगर आपके पास भी इन प्लेटफामों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्सएप्प यूज करने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की जरूरत है।”

 

Latest News