एप्पल स्टोर पर पहली बार बिक रही है स्मार्ट रोप

  • एप्पल स्टोर पर पहली बार बिक रही है स्मार्ट रोप
You Are HereGadgets
Monday, July 18, 2016-1:22 PM

जालंधर : इस सप्ताह एप्पल स्टोर में एक स्मार्ट रोप बेची जा रही है, जिस का नाम टैंग्रैम स्मार्ट रोप है। इसमें लगी एल.ई.डी. लाइट हवा में ही भी जम्पिंग काऊंटस को डिस्पले करती हैं। यह स्मार्ट रोप आपकी कैलोरीज काऊंट करने के साथ-साथ एक लीडर बोर्ड व्यवस्था भी प्रदान करती है जिसकी मदद से जम्प स्टेट्स अपने दोस्तों से तुलना कर सकते हैं।

टैंग्रैम स्मार्ट रोप की कीमत 90 डाॅलर (लगभग 6037 रुपए) है। हालांकि ऐसी कुछ रोप्स 10 डाॅलर में मिल रही हैं। इस बारे में लोगों का फीडबैक यह है कि जो चीज 10 डाॅलर की मिल रही है, उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने का क्या फायदा है।