28 मार्च को लांच होगी टाटा की बेहद चर्चित कार, कीमत भी होगी कम

  • 28 मार्च को लांच होगी टाटा की बेहद चर्चित कार, कीमत भी होगी कम
You Are HereGadgets
Monday, March 7, 2016-7:16 AM

जालंधर : टाटा की नई हैचबैक (छोटी कार) Tiago भारत में लांच होने के लिए तैयार है। कम्पनी इसे 28 मार्च को लांच करने वाली है। दिसम्बर में टाटा मोटर्स ने इस कार को जिका के नाम से पेश किया था लेकिन फरवरी में इसका नाम बदल कर Tiago कर दिया गया।

यह छोटी कार पैट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध होंगी। पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर के साथ 85पीएस की पावर और 110 एन का टार्क देगा जबकी डीजल मोटर 1.05 लीटर आॅप्शन में 70 पीएस और 140 एनएम का टार्क पैदा करेगा।

टाटा ने Tiago के साथ एक फ्रैश डिजाइन, कटिंग एज ड्रायविंग डानामिक्स को पेश किया गया। कीमत के बारे में कम्पनी ने पुख्ता रूप से तो जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tiago की शुरूआती कीमत 3.5 लाख रुपए हो सकती है।


Latest News