आंखों के झपकते ही अनलॉक होगा आपका फोन

  • आंखों के झपकते ही अनलॉक होगा आपका फोन
You Are HereGadgets
Saturday, June 25, 2016-5:42 PM

जालंधरः अब तक आपने फोन्स को अनलाक करने के लिए कई तकनीकों के बारे में सुना और देखा होगा जिस में टच्च स्क्रीन, फिंगर प्रिंट, आई स्कैनिंग और फेस स्कैनिंग जैसी टैकनॉलॉजी शामिल है। अब चीन की सबसे बड़ी इलैक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चर्स TCL भारत में एक ऐसा स्मार्टफोन लांच करने जा रही है जो यूनिक ऑई-बायोमेट्रिक (रेटिना-बेस्ड) वेरिफिकेशन टैकनॉलॉजी से लैस होगा । जिससे जल्द ही आपका फोन आखों के झपकते ही अनलॉक हो जाएगा।  

यह डिवाइस कर्वड डिजाइन से स्पोर्टिंग है जिसमें क्वॉड कोर 1.1Ghz प्रोसेसर दिया गया है। आपको बता दें कि TCL ने एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन की एक श्रृंखला को भारत में अल्काटेल वन टच ब्रांड के तहत शुरू किया गया है, जो वर्तमान में अल्काटेल के साथ साझेदारी के साथ 170 से अधिक देशों (भारत सहित) में smartphones बेचता है। 

कंपनी के सूत्रों ने IANS को बताया है कि TCL जुलाई के पहले हफ्ते भारत में नए ब्रांड का अनावरण करेंगे। TCL स्मार्टफोन्स के साथ-साथ टैलीविजन सेट्स, मोबाइल फोन्स, एयर कंडीशनर्स, वाशिंग मशीन्स, रेफ्रिजरेटर्स और कई छोटे-छोटे प्रोडक्ट सेल करती है 


Latest News