Whatsapp में एड होंगे दो नए फीचर

  • Whatsapp में एड होंगे दो नए फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, June 25, 2016-4:36 PM

जालंधर: इंस्टैंट मेसेजिंग और वॉइस कॉलिंग एप्प व्हाट्सएप्प की अपडेट्स हमारे लिए हर बार कुछ न कुछ इंट्रस्टिंग लेकर आतीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप्प बहुत जल्द एप्पल के मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम आई. ओ. एस. के लिए 2 नए फीचर एड करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि यह फीचर सिर्फ आई. ओ. एस. में ही होंगे, आइए जानते हैं इन खास फीचर्स के बारे में:-

म्युज़िक शेयरिंग

इस नए फीचर के साथ आईफोन और आईपैड से या सीधा एप्पल म्युज़िक से गाने सैंड हो सकेंगे। रिसीव करने वाले को एक छोटे म्यूुज़िक प्लेयर का आइकन रिसीव होगा जिस में एलबम आर्ट आदि की जानकारी भी होगी, जिस पर टेप करके म्युज़िक का आनंद माना जा सकेगा। ज़िक्रयोग्य है कि व्हाट्सएप्प में म्युज़िक का आनंद मानने के लिए सैंडर और रिसीवर का एपल म्यूजिक का पैड सब्सक्राइबर होना ज़रूरी है।

बड़े साइज की इमोजिस

व्हाट्सएप्प में आई. ओ. एस. के लिए बहुत जल्द बड़े साइज की इमोजिस एड होंगी। इस का खुलासा एप्पल की तरफ से अनाउंस किए गए आई. ओ. एस. 10 अपडेट के बाद हुआ है। 

 

Latest News