समझ नहीं पा रहे कि someone को क्या करें मैसेज, यह एप करेगा मदद

  • समझ नहीं पा रहे कि someone को क्या करें मैसेज, यह एप करेगा मदद
You Are HereGadgets
Sunday, March 6, 2016-9:04 AM

जालंधर : अगर आपको किसी को मैसेज करना है लेकिन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि मैसेज में क्या लिखें? ऐसे ही यदि आप किसी को फोटो सैंड करना चाहते हैं मगर तय नहीं कर पा रहे कि कौन-सी तस्वीर भेजें तो अब ऐसे समय में यह नया एप आपकी मदद करेगा। Rando नाम का यह एप इसी काम के लिए बनाया गया है जो आई.ओ.एस. पर पहले से ही उपलब्ध है और इसे आईट्यून्स एप स्टोर से फ्री में डाऊनलोड किया जा सकता है। 

Rando लोगों को रैंडम तरीके से मैसेज भेजता है। आप इसके जरिए फोटो, जी.आई.एफ. फाइल और कुछ लिखा हुआ भेज सकते हैं। यह एप आपके फोन के कैमरा रोल में पड़ी तस्वीरों को रैंडमली सैंड कर देगा और फोटो सैंड होने से पहले आपको दिखाई भी नहीं देगी। हालांकि यूजर के पास ऑप्शन जरूर होगा जिससे वह फोटो को शेयर करने से पहले देख सकेगा। 

जी.आई.एफ. फाइल का सोर्स Giphy है लेकिन कोट्स (टैक्स्ट मैसेज) कहां से सैंड होंगे इसके बारे में पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता इसलिए माना जा सकता है कि इस काम के लिए Rando का अपना डाटाबेस हो सकता है। तस्वीरों की तरह ही यूजर कोट्स और जी.आई.एफ. फाइल्स को भी रैंडमली सैंड कर सकता है। इसके अलावा Rando एप की मदद से फेसबुक और ट्विटर पर भी कंटैंट शेयर किया जा सकता है। 


Latest News