ब्लैकबेरी फोन्स में बंद होगा WhatsApp, कम्पनी ने ढूंढा विकल्प

  • ब्लैकबेरी फोन्स में बंद होगा WhatsApp, कम्पनी ने ढूंढा विकल्प
You Are HereGadgets
Sunday, March 6, 2016-7:16 AM

जांलधर : व्हाट्सएप ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि वह ब्लैकबेरी (ब्लैकबेरी 10), नोकिया S40, नोकिया सिम्बियन S60, एंड्रायड 2.1, एंड्राॅयड 2.2 और विंडोज फोन 7 स्मार्टफोन्स के लिए इस साल के अंत तक सपोर्ट बंद कर देगा। इस बारे में शायद बाकी कम्पनियों ने सोचा है या नहीं इस बारे में तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ब्लैकबेरी अपने और अपने यूजर्स के लिए इस बारे में जरूर सोच रही है और इस पर काम भी कर रही है।

व्हाट्सएप द्वारा सपोर्ट बंद करने की बात सामने आने पर अब ब्लैकबेरी इसका नया विकल्प ढूंढ रहा है। हैरानी की बात नहीं है क्योंकि कम्पनी कोई नया मैसेजिंग एप मार्कीट में नहीं ला रही है। दरअसल ब्लैकबेरी अपनी मैसेजिंग सर्विस बीबीएम में फेरबदल कर इसे पहले से बेहतर बनाते हुए व्हाट्सएप के विकल्प के तौर पर इसे पेश करेगी। हालांकि ब्लैकबेरी प्रिव में व्‍हाट्सएप बंद नहीं होगा।  

ब्लैकबेरी ने अपने ब्लॉग में कहा कि हम बीबीएम में अधिक फीचर्स ला रहे है जिसमें विशेष तौर पर सिक्योरिटी को पहल दी जाएगी। ब्लैकबेरी 10 प्लेटफार्म में निवेश जारी है और हम अनेकों सिक्योरिटी अपडेट्स लाएंगे।‘ कंपनी ने कहा,’ हम मल्टी पर्सन चैट और ग्रुप ला रहे हैं। हम बीबीएम को बेहतर मैसेजिंग सॉल्यूशन बनाने में लगे हैं।


Latest News