Sunday, March 6, 2016-6:34 AM
जालंधर : सैमसंग ने नई नोटबुक 9 सीरीज अल्ट्रापोर्टेबल लैपटाॅप्स को लांच किया है। इस सीरीज में 4 माॅडल्स आते हैं जिसमें से एक की डिस्प्ले रोटेट भी हो जाती है।
नोटबुक 9 के बेस माॅडल में 13.3 इंच की 1080p डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ 6वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई5 प्रोसैसर काम करता है। इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटों तक की है और इसकी कीमत 999 डाॅलर (लगभग 67,000 रुपए) है।
दूसरे वैरिएंट में 15 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले लगी है और कोर आई7 प्रोसैसर के साथ 12 घंटों तक की दमदार बैटरी लाइफ मिलेगी। इसकी कीमत 1199 डाॅलर (लगभग 80,000 रुपए) है।
तीसरा माॅडल जिसे नोटबुक 9 स्पिक नाम दिया गया है, में 13.3 इंच की 3200x1800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली रोटेटिंग डिस्प्ले दी गई है। यह भी कोर आई7 पर चलता है लेकिन इसकी बैटरी लाइफ 7.3 घंटों तक की है। इसकी कीमत भी 1199 डाॅलर (लगभग 80,000 रुपए) है।
अंतिम माॅडल नोटबुक 9 प्रो में 15.6 इंच की 3200x2160 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले, कोर आई7 प्रोसैसर और महज 6.5 घंटों तक की ही बैटरी लाइफ मिलती है जोकि सबसे कम है। नोटबुक 9 प्रो की कीमत 1399 डाॅलर (लगभग 94,000 रुपए) है।
नोटबुक 9 सीरीज के सभी वैरिएंट्स 256 जीबी फ्लैश स्टोरेज, 8 जीबी रैम और विंडोज 10 के साथ आते हैं।