इस मुकाबले में जीतने वाले को नासा देगी 1 मिलियन डाॅलर

  • इस मुकाबले में जीतने वाले को नासा देगी 1 मिलियन डाॅलर
You Are HereGadgets
Saturday, August 20, 2016-12:48 PM

जालंधर : नासा ने एक नया मुकाबला शुरू किया है जिसके अंतर्गत मंगल ग्रह की यात्रा में स्पेस यात्रियों की मदद करने वाले रोबोट बनाने के लिए दुनिया भर से इनवीटेशन की मांग की गई है। जिसका रोबोट नासा को सबसे ज्यादा पसंद आएगा, उसे इनाम के तौर पर 1 मिलियन अमरीकी डाॅलर (लगभग 6 करोड़ 70 लाख रुपए) दिए जाएंगे। नासा की तरफ से इस मुकाबलो का नाम 'द स्पेस रोबोटिक्स चैलेंज कम्पीटीशन' रखा गया है। नासा चाहता है कि मुकाबलो में हिस्सा लेने वाले लोग एक ऐसा रोबोट तैयार करें जो तय किए गए स्थानों पर जाने के लिए तैयार हो। स्पेस यात्रियों के पहुंचने से पहले ही उस ग्रह पर रहने के लिए माहौल तैयार कर सकें जो लाइफ स्पोर्ट व्यवस्था के कम्यूनीकेशंस-सोलर सामग्रियों का बढ़िया तरीको से इस्तेमाल कर सके और विज्ञानी जांच में मददगार साबित हो सके।

नासा रोबोनाट 5 (आर 5) के लिए इन्वाइट करने वाली टीमें को वर्चुअल रोबोट तैयार करना होगा। इसके बाद सिमुलेशन द्वारा कई चुनोतियों को पूरा करना होगा। इन चुनोतियें पर खरा उतरने वाला रोबोट तेज, फुर्तीला होना चाहिए। अलग-अलग ग्रहों के वातावरण मुताबिक धरती के लिए डिजाइन किए गए रोबोट इन सब का सामना नहीं कर सकेंगे। इसलिए इस आर 5 रोबोट्स को तैयार करन के लिए हायड्रोलिक की बजाय इलास्टिक तकनीक को सही ढंग से प्रयोग करना होगा। नासा के मुताबिक यह तकनीक धरती पर भी लोगों के लिए मददगार साबित होगी क्योंकि रोबोट धरती पर मौजूद कई खतरनाक स्थितियों और वातावरण में भी काम करने योग्य होंगे। 


Latest News