Tuesday, March 8, 2016-12:56 PM
जालंधर: वाहन चलाते समय हेलमेट आपके सिर को सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है ताकि आप अपने लक्ष्य पर आसानी से सुरक्षित पहुंच सके लेकिन अगर रासते में बारिश हो रही हो तो आप हेलमेट पहनकर ज्यादा देर तक ड्राइव नही कर सकते। इस बात पर ध्यान देते हुए अब एक ऐसी Rainpal विंडस्क्रीन डिवाइस विकसित की गई है जिसमें लगा वाइपर बारिश में आपके वाहन को चलाने में सहायता प्रदान करेगा और सफर के दौरान पानी को हेलमेट से हटाएगा।
टेस्टिंग की बात की जाए तो इसे 160km/ph पर टैस्ट किया गया है जिसमें यह कामयाब भी रहा। इस Rainpal डिवाइस में ओन बोर्ड कंट्रोल्स शामिल है जैसे ओन बटन और वायरलेस कनेक्टिविटी बटन आदि। इसके हेन्डल पर अटैच होने वाले बैंड से आप इसकी स्पीड और सिंगल स्वाइप को कंट्रोल कर सकेंगे।