Friday, January 22, 2016-2:50 PM
जालंधर: बाज़ार में कई तरह की LED लाइट्स उपलब्ध है जो दफ्तर की लुक को निखारने के साथ-साथ देखने वाले को भी अपनी तरफ आकर्षित करती है, लेकिन अब दफ्तर के लिए नई तकनीक की इल्लुमिनेटड रिंग्स डिज़ाइन की गई हैं जो देखने में अलग तरह का लुक देती है।
इस इल्लुमिनेटड रिंग्स को लाइट लैब कंपनी ने लंदन में स्पेशल कमीशन कमर्शियल ऑफिस के लिए डिवेल्प किया है। इसके आर्किटेक्चरल कांसेप्ट और लाइटिंग डिज़ाइन को JRA आर्किटेक्ट और कुण्डल ने बनाया है, इसकी मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टालेशन लाइट लैब में की गई है। रिंग की लंबाई की बात की जाए तो उपर से लेकर नीचे तक इसकी लंबाई 45 मीटर रखी गई जिससे इसका भार 750kg से भी उपर बन गया, इन्हें बनाने के लिए लगातार 6 महीने का समय लगा। इस इल्लुमिनेटड रिंग्स की बनावट और डिज़ाइन को आप उपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं।