समुद्र की गहराई तक पहुँचने के लिए बनाए गए रोबोटिक हैंड्स

  • समुद्र की गहराई तक पहुँचने के लिए बनाए गए रोबोटिक हैंड्स
You Are HereGadgets
Friday, January 22, 2016-1:40 PM

जालंधर: समय के साथ-साथ समुद्र में काम करने वाले कई तरह के रोबोट्स डिवेल्प किए गए है जो पानी के अंदर से ही वीडियो बनाने के साथ-साथ पार्ट्स और सैम्पल्स को ग्रैब करते हैं। लेकिन अब ऐसे दो रोबोटिक हैंड्स डिवेल्प किए गए है जिससे समुद्र की गहराई से भी ऑब्जेक्ट को ग्रैब कर समुद्र से बाहर निकाला जा सकता है।

इस तकनीक को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने डिवेल्प किया है। खास बात यह है कि इनसे 170 मीटर तकरीबन (558 ft) की गहराई तक ऑब्जेक्ट्स को कलेक्ट किया जा सकता है, लेकिन इस रोबोटिक हैंड्स की मैक्सिमम कैपेसिटी 200 मीटर तकरीबन (656 ft) बताई जा रही है। 

इन दोनो में से एक रोबोटिक हैंड को भारी वस्तुएं उठाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जबकि दूसरे को बारीक ऑब्जेक्ट्स उठाने के लिए डिवेल्प किया है। इसमें लगी मोटर इस रोबोटिक हैंड को चारो तरफ घुमा सकती है जिससे ऑब्जेक्ट्स को पकड़ने में मदद मिलती है। इन दोनो रोबोटिक हैंड्स के डिज़ाइन को आप उपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं।


Latest News