Wednesday, March 30, 2016-1:36 PM
जालंधर: घर को रोशनी से भरपूर और पहले से अधिक सुरक्षित बनाने के लिए हाल ही में एक नई FlipFlic नामक डिवाइस विकसित की गई है जो मोबाइल एप की मदद से कंट्रोल होकर पट्टियों से बनी खिड़की को खोलने और बंद करने में मदद करेगी।
इस डिवाइस को दिन के समय ज्यादा से ज्यादा नेचुरल लाइट को कमरे के भीतर लाने के लिए बनाया गया है साथ ही यह कमरे के टेम्परेचर की जानकारी को अपने मोबाइल एप पर शो करती है। यह डिवाइस आपके स्मार्टफोन के ब्लूटूथ 4.0 से कनेक्ट होकर काम करती है साथ ही इसे क्विक इनस्टॉल तकनीक के तहत बनाया गया है जो रोटेटर की मदद से किसी भी तरह की खिडकी की पट्टियों को चाहे वह हॉरिजॉन्टल हो या वर्टीकल आसानी से मूव करवा सकती है। इसकी कैपेसिटी की बात की जाए तो इसे अधिकतम 152 सेमी चौड़ी खिड़कियों पर यूज किया जा सकता है।
यह डिवाइस सोलर पेनल और एक माइक्रो USB वॉयर की मदद से चार्ज होगी साथ ही इसमें दी गई 500+ mAh की बैटरी एक बार चार्ज होकर 30 दिनो तक लगातार बैकप देगी। उम्मीद की जा रही है कि इसे जनवरी के महीने तक तकरीबन $60 (3979रू) में ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध किया जाएगा।