WhatsApp पर आया यह काम का फीचर

  • WhatsApp पर आया यह काम का फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, March 30, 2016-1:28 PM

WhatsApp एंड्रॉयड यूजर अब नोटिफिकेशन से दे सकेंगे फटाफट जवाब 

जालंधरः आज दुनिया भर में युवाओं से लेकर उम्रदराज लोगों की पहली पसंद बन चुके वॉट्सएप्प पर ज्यादातर यूजर्स द्वारा फ्री मैसेजिंग, फ्री कॉलिंग, दोस्तों के साथ फोटो, ऑडियो-वीडियो शेयर किए जाते हैं। वैसे तो WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर पेश करता रहता है, लेकिन ये नया फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। कंपनी ने एंड्रॉयड के लिए एक नए वर्जन का अपडेट v2.12.560 जारी किया है। क्विक रिप्लाई फीचर के जरिए आप नोटिफिकेशन बार से ही रिप्लाई कर सकते हैं। 

 

वॉट्सएप्प एंड्रॉयड वी2.12.560 अभी तक रेगुलर गूगल प्ले लिस्टिंग और व्हाट्सएप्प वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। नए अपडेट से वॉट्सएप्प यूजर सीधे नोटिफिकेशन पैनल से ही जवाब दे सकेंगे। अपडेट के बाद कोई मैसेज मिलने पर यूजर को नोटिफिकेशन अलर्ट में कोई फर्क नहीं दिखेगा। हालांकि, नोटिफिकेशन बार को एक्सपेंड करने पर नोटिफिकेशन के नीचे ही 'रिप्लाई' का विकल्प दिखेगा।

 

'रिप्लाई' पर टैप करने से यूजर को एक डायलॉग बॉक्स और नीचे की तरफ जवाब देने के लिए की-बोर्ड के साथ फुल स्क्रीन रिप्लाई ओवरप्ले दिखेगा। इस नए फीचर (क्विक रिप्लाई फीचर) से यूजर बिना एप्प खोले जवाब भेज सकेंगे। इसके साथ यूजर मैसेज पर टैप करने के लिए एप्प में पूरी बातचीत भी देख सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि इसी महीने हुए आईफोन व्हावॉट्सएप्प अपडेट (वी2.12.16) के जरिए ऐप में नोटिफिकेशन क्विक रिप्लाई फीचर शामिल किया गया था।


Latest News