फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुआ Xiaomi रेडमी 3 Pro

  • फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुआ Xiaomi रेडमी 3 Pro
You Are HereGadgets
Wednesday, March 30, 2016-12:09 PM
जालंधरः चाइनीज एप्पल नाम से मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले साल रेडमी 3 मॉडल को पेश किया था। वहीं आज कंपनी ने इसका नया संस्करण Xiaomi रेडमी 3 प्रो को लांच किया है। इस फोन के बारे में पहले भी कुछ जानकारियां ​लीक हो चुकी थी। वहीं आज कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है। हालांकि फिलहाल इसे चीन में लांच किया गया है लेकिन जल्द ही भारत में आने की उम्मीद है।
 
Xiaomi रेडमी 3 प्रो फोन देखने में बिल्कुल Xiaomi रेडमी 3 के समान ही है। अंतर ​सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि इसके पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो रेडमी 3 में नहीं है। फोन फुल मैटल डिजाइन में बना है। वहीं रेडमी 3 की तरह इसमें भी 4,100 MAh की बैटरी दी गई है। 
 
Xiaomi रेडमी 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात है इसमें 5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 आॅक्टाकोर (1.2गिगाहट्र्ज का ए-53 क्वाडकोर+1.5गिगाहट्र्ज का ए-53) चिपसेट पर पेश किया गया है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रीनो 405 जीपीयू दिया गया है।
 
Xiaomi रेडमी 3 प्रो को 3​जीबी रैम मैमोरी की तातक प्रदान की गई है और 32GB की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। डुयल सिम आधारित इस फोन में दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है। जहां कार्ड और सिम में से किसी एक का ही उपयोग किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का रीयर कैमरा दिया गया है। फोन का मेन कैमरा पीडीएएफ तकनीक से लैस है जो तेजी से फोकस के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही 5MP का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है।
 
कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi रेडमी 3 प्रो में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ के अलावा 4जी सपोर्ट है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। यह फोन सिल्वर, ग्रे और गोल्ड सहित तीन रंगों में उपलब्ध है। जहां तक कीमत की बात है तो इसे चीन में 899 यूआन में लांच किया गया है। जो भारतीय रुपए के अनुसार लगभग 9,190 रुपए है।
 

Latest News