कारों में शामिल होगी नई तकनीक

  • कारों में शामिल होगी नई तकनीक
You Are HereGadgets
Tuesday, June 21, 2016-11:15 AM

जालंधर - कई बार कहीं जल्दी पहुंचने के चक्कर में आप अपना जरूरी सामान कार में ही भूल जाते है और बाद में पता चलने पर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बात पर ध्यान देते हुए जनरल मोटर्स ने रियर सीट रिमाइंडर तकनीक विकसित की है जो कार से निकलने पर आपको कार की रियर सीट पर रखे सामान के बारे में याद करवाएगी।

इस तकनीक में एक डिवाइस को रियर सीट्स पर लगाया जाएगा जो पेट्स, बृेफकसेस, ग्रोसरिेस, और अन्य आइटम्स के सीट पर होने या ना होने के बारे में डिजिटल मीटर कंसोल पर जानकारी देगी, साथ ही सिस्टम के द्वारा इंजन स्टार्ट होने पर रियर दरवाजों के खुले या बंद होने के बारे में भी बताएगी। इंजन के बांद होने पर अगर रियर सीट्स पर कुछ नोटिफाई होता है तो यह सिस्टम साउंड देने के साथ-साथ 'Look in Rear Seat' इंस्ट्रूमेंट पैनल मैसेज शो करेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक को जल्द ही कारों में उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News