16MP कैमरा और 3GB रैम से लैस होगा Moto X प्ले (2016)

  • 16MP कैमरा और 3GB रैम से लैस होगा Moto X प्ले (2016)
You Are HereGadgets
Tuesday, June 21, 2016-10:50 AM
जालंधरः  कुछ समय पहले यह अफवाहें सामने आई थी कि लेनोवो मोटो की X सीरीज को बंद कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Z सीरीज के दो स्मार्टफोन लांच किए थे जिसके बाद ये अटकलें और भी तेज हो गई थीं। लेकिन अब कंपनी के नए स्मार्टफोन मोटो X प्ले (2016) को बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं।
 
मोटो X प्ले (2016) को मॉडल नंबर XT156X नंबर से स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन में 4.6 इंच का डिस्प्ले होगा जिसकी रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल होगी। X प्ले (2016) में 2.1GHz मीडियाटेक हेलियो P10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 GB की रैम होगी। फोन में 32 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकेगा या नहीं इसे लेकर कोई जानकरी नहीं दी गई है।
 
फोटोग्राफी के लिहाज से बात करें तो फोन में 16MP का रियर कैमरा हो सकता है, वहीं 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। दोनों कैमरे 1080 पिक्सल की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेंगे। फोन में 6.0 मार्शमैलो ओएस होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में GPS, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स होंगे।

Latest News