चाइल्ड प्रूफ तकनीक से बनाया गया नेक्स्ट जनरेशन सॉकेट

  • चाइल्ड प्रूफ तकनीक से बनाया गया नेक्स्ट जनरेशन सॉकेट
You Are HereGadgets
Friday, January 29, 2016-4:17 PM

जालंधर: प्लग सॉकेट्स की बात की जाए तो इन्हें एक से ज्यादा बिजली के उपकरणों को एक-साथ चलाने के लिए यूज़ किया जाता है लेकिन अब इनोवेटिव सोच के तहत एक ऐसी सॉकेट तैयार की गई है जिससे आप एक्सटेंशन वायर के बिना भी एक से ज्यादा डिवाइस्स को एटैच कर चला सकते हैं।

इस सॉकेट में पॉप-आउट फंक्शनलिटी को एड किया गया है जिससे आप एक बटन दबा कर सॉकेट होल्स को हाइड कर सकते है और जरूरत पड़ने पर इन्हें ओपन भी कर सकते हैं। इस नई तकनीक की सॉकेट्स को US में डिज़ाइन किया गया है जो स्टैण्डर्ड इलेक्ट्रिकल बॉक्सेस में आसानी से फिट हो जाती है।

इसे आउटलेट कंपनी ने टैम्पर-रेसिस्टेंट और चाइल्ड प्रूफ तकनीक से बनाया है। घर में खास तौर पर चलाने के लिए इसका 15 A वरजन बनाया गया जबकि घर के बाहर या गेराज में चलाने के लिए 20 A वरजन बनाया गया। उम्मीद की जा रही है कि इसे अक्टूबर के महीने तक US$28 में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध कर दिया जाएगा।


Latest News