ड्रोन्स की सुरक्षा के लिए तैयार की गई PZ SafeAir टेक्नोलॉजी (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Tuesday, May 10, 2016-3:10 PM

जालंधर - ड्रोन चाहे खिलौनो के रूप में उड़ाया जाए या किसी प्रोजैक्ट के दौरान इस्तेमाल किया जाए, दोनो ही स्थितियों में इसके टूटने या क्रेश होने का डर बना रहता है और अगर मेडिकल डिलीवरी के लिए भेजा गया ड्रोन किसी वृक्ष के साथ टकरा जाएं तो यह समय पर नहीं पहुंच सकता। इसी बात का ध्यान देते हुए पाराज़ीरो (ParaZero) नाम की एक कंपनी ने प्रिंट -साईज़ पैराशूट की मदद से PZ SafeAir तकनीक विकसित की है जो कंट्रोल से बाहर हो चुके ड्रोन को आकाश से नीचे लाने में मदद करेगी।

कंपनी का यह वादा है कि इस पैराशूट टेक्नोलॉजी की मदद से कुछ ही सेकण्ड्स में ड्रोन को तेजी से नीचे गिरने से बचाया जाएगा। इस पैराशूट का भार ड्रोन के भार का पांचवां हिस्सा है जिससे इसे साथ में लेकर उड़ने पर ड्रोन को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। इस तकनीक के एक डैमो को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं। 


Latest News