शाओमी ने लांच किया 6.4 इंच की डिस्प्ले के साथ एमआई मैक्स स्मार्टफोन

  • शाओमी ने लांच किया 6.4 इंच की डिस्प्ले के साथ एमआई मैक्स स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, May 10, 2016-5:53 PM

जालंधर: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने एमआई मैक्स फैबलेट को चीन में लांच कर दिया है। इस फैबलेट की सबसे अहम खासियत इसकी 6.44 इंच की डिस्प्ले और 7.5 मिलीमीटर की स्लीकनेस्स है। शाओमी एमआई मैक्स मेटल बॉडी वाला हैंडसेट है जो सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में लांच हुआ है।

फीचर्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) है। इसके दूसरे 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस वर्जन 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपए) कीमत में मिलेगा। तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और स्नपैड्रैगन 652 प्रोसेसर वाला होगा। यह मार्केट में 1,999 चीनी युआन (करीब 20,500 रुपए) में मिलेगा। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले शाओमी एमआई मैक्स फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारत में भी उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News