कई समस्याओं से छुटकारा दिलाएगी यह रिवर्सेबल माइक्रो USB केबल

  • कई समस्याओं से छुटकारा दिलाएगी यह रिवर्सेबल माइक्रो USB केबल
You Are HereGadgets
Sunday, January 3, 2016-12:48 PM

जालंधर: आज के दौर में स्मार्टफोन यूजर्स स्मार्टफोन को USB से कनैक्ट करते समय कनेक्टर की समस्या, उलझी हुई केबल और स्लो डेटा ट्रांसफर स्पीड से परेशान हो रहे है। इस बात पर ध्यान देते हुए Flippy ने दुनिया की पहली रिवर्सेबल माइक्रो USB केबल बनाई है जो कई मुख्य समस्याओं से छुटकारा देती है।

इसे डोट की पेटेंट-पेंडिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है जो फाइलों को तेजी से ट्रांसफर करने के साथ-साथ फोन को भी बहुत तेजी से चार्ज कर सकती है। इसकी केबल को बेल्ट की शेप दी गई है जिससे केबल को उलझनों से बचाया जा सकता है। कनेक्टर की बात करे तो इन्हें दोनों तरफ से गोल्ड प्लेटेड बनाया गया है। इस केबल की खासियत यह है कि इससे 16 GB के डेटा को 8 मिनटों में ट्रांसफर किया जा सकता है और 3,400mAh की बैटरी को 1.25 घंटो में चार्ज किया जा सकता है।


Latest News