दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशन्ज़ पर मिलेगी मुफ़्त Wi-Fi सेवा

  • दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशन्ज़ पर मिलेगी मुफ़्त Wi-Fi सेवा
You Are HereGadgets
Sunday, January 3, 2016-2:37 PM

जालंधर: दिल्ली मेट्रो रेल निगम की तरफ से राजीव चौंक और कश्मीरी गेट स्टेशन पर शुक्रवार से मुफ़्त Wi-Fi की सर्विस शुरू की गई है। इस सेवा का नाम 'मेट्रो फाई' रखा गया है। नए साल पर शुरू की गई यह सेवा आधे घंटे तक मुफ़्त उपलब्ध की जायेगी और आधे घंटे के बाद 'मेट्रो फाई' का प्रयोग जारी रखने के लिए मुसाफ़िरों को PayTm पर भुगतान करना होगा। दोनों मेट्रो स्टेशनों में कार्ड या टोकन के साथ अंदर आने के बाद मुसाफ़िरों के मोबाइल फोन पर मेट्रो फाई उपलब्ध होने की एक नोटिफिकेशन आएगी।

इस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबायल नंबर मांगा जायेगा और नंबर डालने के बाद SMS द्वारा पासवरड मिलेगा, ऐसा करने से आप मुफ़्त नैट का आनंद मान सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम और रेलटेल निगम आफ इंडिया के बयान अनुसार यूनिवर्सिटी, हौज़ ख़ास और केंद्रीय सेक्टृेट मेट्रो स्टेशन पर भी सर्विस जल्द ही शुरू कर दी जायेगी। 


Latest News