हुंडई ने विकसित किया आयरनमैन जैसा सूट

  • हुंडई ने विकसित किया आयरनमैन जैसा सूट
You Are HereGadgets
Monday, May 16, 2016-11:24 AM

जालंधर: दक्षिण कोरिया की ऑटोमेकर कंपनी हुंडई ने एक पहनने योग्य रोबोट विकसित किया है जिसका इस्तेमाल सैन्य और उत्पादन समेत कई क्षेत्रों में किया जा सकता है। कंपनी के अधिकारी ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि, “हमने व्यावसायिक मकसद से यह पहनने योग्य रोबोट विकसित किया हैं। इसका इस्तेमाल विविध क्षेत्रों में किया जा सकेगा।”

आपको बता दें कि यह पहनने योग्य रोबोट हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आयरनमैन’ के सूट जैसा ही है। इसमें एक बेल्ट मौजूद है जिसे बंद करके इसे आसानी से पहना जा सकता है। 
रोबोट सूट के फीचर्स :
इस रोबोट सूट को पहनने से इंसान की शारीरिक ताकत काफी बढ़ जाएगी, जिससे वह 60 किलोग्राम से भी ज्यादा के वजन वाली चीजों को आसानी से उठा पाएगा और यह उसे चलने और सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाने में भी मदद करेगा। इसे शारीरिक रूप से अक्षम (physically disabled) लोगों की मदद के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 


Latest News