Thursday, February 25, 2016-5:43 PM
नई दिल्लीः घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइमेक्स ने एक एनालॉग एक्टिविटी ट्रैकर कलाई घड़ी ‘मेट्रोपॉलिटन प्लस’ लांच किया है जिसकी कीमत 9995 रुपए है। कंपनी ने कहा कि इस घड़ी को ब्लूटूथ की मदद से फोन से कनेक्ट कर पूरे दिन की गतिविधियां, कैलोरी लेवल आदि पर नजर रखी जा सकती है। सामान्य परिस्थितियों में इसकी बैटरी डेढ़ साल चलती है। यह घड़ी दो स्टाइलों में उपलब्ध है।
पहले स्टाइल में सिल्वर टोन केस, रेड एक्सेंट्स के साथ काले डायल एवं टेक्सचर्ड लेदर स्ट्रैप हैं, जबकि दूसरे में काले डायल और ऑरेंज एक्सेंट के साथ ब्लैक केस है। इसके साथ ब्लैक सिलिकॉन एवं ऑरेंज नॉयलन स्ट्रैप उपलब्ध हैं जिन्हें अपनी पसंद के हिसाब से उपभोक्ता बदलकर पहन सकते हैं। फिलहाल यह घड़ी सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजॉन पर उपलब्ध है।
कंपनी के प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) अनुपम माथुर ने कहा, ‘‘सक्रिय जीवनशैली के कारण लोगों को कई महत्वपूर्ण चीजें छोडऩी पड़ती हैं। टाइमेक्स की इच्छा है कि उपभोक्ताओं को अपने स्टाइल से समझौता न करना पड़े। मेट्रोपॉलिटन प्लस नई पीढ़ी के उन लोगों के लिए है जो अपनी दैनिक गतिविधियां ट्रैक करने में रुचि रखते हैं, लेकिन अपनी कलाई में परंपरागत घड़ी की खूबसूरती से कोई समझौता भी नहीं करना चाहते।’’