दुनिया की यह ट्रेन्स बनाएंगी आपके सफर को यादगार

  • दुनिया की यह ट्रेन्स बनाएंगी आपके सफर को यादगार
You Are HereGadgets
Thursday, February 25, 2016-6:23 PM

जालंधर: ज्यादातर लोग रेलवे में सफर करना पसंद करते है क्योकि यह सस्ता होने के साथ-साथ सुविधाजनक भी है जो आम लोगो के जीवन का हिस्सा बन चुकी है। आज हम आपको यह बताने जा रहे है कि टेक्नोलॉजी की मदद से रेल परिवहन कहा तक पहुंच गया है और आने वाले समय में भारतीय रेलवे में क्या-क्या होने की आशा है।

आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी रेल गाडियों के बारे में बताने जा रहे है जो आरामदायक होने को साथ-साथ लग्जरी भी है। सबसे पहले हम Belmond Royal Scotsman ट्रेन के बारे में बता रहे है। इसमें सिर्फ 36 यात्री ही एस-साथ सफर कर सकते है। यह ट्रेन लग्जरी होने के साथ फाइव-स्टार डाइनिंग, वाइन-पैरिंग और बेहतर सर्विस के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है। दूसरे नंबर पर Shangri-La Express ट्रेन का नाम आता है जो चीन की सबसे आधुनिक होटल ट्रेन है। इसमें दो बैड एयर-कंडिशन्ड फर्स्ट-क्लास स्लीपिंग वाले कम्पार्टमेंट्स दिए गए है जो आपको सफर के दौरान आराम के साथ-साथ अच्छे अनुभव का भी अहसास दिलाएंगे। तीसरे नंबर पर Canadian ट्रेन है जो टोरंटो से वैंकोवर तक एक हफते में (2,775 मील) तीन बार चलती है। इसमें लार्ज बैडरूम के साथ डबल बैड फ्लैट-स्क्रीन टीवी, अनलिमिटेड फ्री ड्रिंक्स जिसमें अल्कोहलिक ड्रिंक्स भी शामिल है। Royal Canadian Pacific की बात की जाए तो उत्तरी अमरीका की सबसे लग्जरी ट्रेनो में इसका नाम आता है जिसमें फाइव-स्टार डाइनिंग, छोटे सैलून, प्राइवेट लार्ज कम्पार्टमेंट्स और टॉयलेट आदि शामिल है।


Latest News