नहीं टूटेगी इस स्मार्टफोन की स्क्रीन!, भारत में हुआ उपलब्ध

  • नहीं टूटेगी इस स्मार्टफोन की स्क्रीन!, भारत में हुआ उपलब्ध
You Are HereGadgets
Friday, February 26, 2016-11:10 AM

जालंधर : मोटोरोला ने गुरूवार को घोषणा की है कि हाल ही में लांच हुआ शेटरप्रूफ स्क्रीन वाला स्मार्टफोन मोटो एक्स फोर्स भारत के 400 रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। फिलहाल यह स्मार्टफोन आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील पर 49,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। यह फोन ब्लैक, ग्रे और व्हाइट रंगों में मिलेगा। मोटोरोला का यह डिवाइस क्रोमा, हाॅटस्पाॅट, स्पाइस विजय सेल्स और पूर्विका स्टोर्स पर जल्द उपलब्ध होगा।

मोटो एक्स फोर्स को इस महीने की शुरूआत में लांच किया गया था जिसके 32 जीबी वर्जन की कीमत 49,999 रुपए और 64 जीबी वर्जन की कीमत 53,999 रुपए है। मोटो एक्स फोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अंतरराष्ट्रीय वैरिएंट ड्रायड टर्बो 2 की तरह इसमें शेटरप्रूफ डिस्प्ले लगी है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.4 इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रेगन 810 आॅक्टा कोर चिपसेट, 3 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम और 2 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट की सुविधा मिलती है। हैंडसेट में 3760 एमएएच की बैटरी लगी है जो 2 दिन तक की बैटरी लाइफ देगी और यह फोन क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

ड्रायड टर्बो 2 में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गय है। यह फोन एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप और फिलहाल इस पर एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो अपडेट नहीं दिया गया है। 3जी के अलावा यह फोन 4जी को भी सपोर्ट करता है।


Latest News