Tuesday, June 28, 2016-12:26 PM
जालंधर - मध्यम वर्ग के लोग जब बाजार में कार खरीदने जाते हैं तो उनके दिमाग में यह बात जरूर आती है कि कुछ सालों बाद कार की रीसेल वैल्यू क्या होगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी कारों के बारे में, जिनकी रिसेल वैल्यू अन्य कारों के मुकाबले काफी बेहतर है।
तो आइए जानते हैं इन कारों के बारे में -
1. मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 -
आप इसे निम्न मध्यम वर्ग के लिए सबसे अच्छी कार कह सकते हैं। इस कार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और अच्छी बात यह है कि इसकी रिसेल वैल्यू भी काफी अच्छी है। यदि आप कम कीमत में अच्छी कार चाहते हैं तो ऑल्टो 800 सबसे अच्छा ऑप्शन साबित होगा।
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट -
अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही स्विफ्ट भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा कारों में से एक रही है। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। कार का लुक स्पोर्टी है जो ग्रहको को काफी आकर्षित करता है और जाहिर तौर पर इसकी रिसेल वैल्यू भी काफी अच्छी है।
3. टोयोटा कोरोला ऑल्टिस -
टोयोटा की गाड़ियां अपनी वैल्यू प्राइस के लिए जानी जाती हैं। इस कंपनी की गाड़ियां थोड़ी महंगी जरूर होतीं हैं लेकिन इसमें सफर करने के बाद आपको पता लग जाएगा कि यह महंगी क्यों है। इस कार को दोबारा बेचने पर आपको अच्छे पैसे मिलने की गुंजाइश रहेगी।
4. हुंडई आई 20 -
हुंडई आई 20 हैचबैक सेगमेंट की उपलब्ध कारों में सबसे अच्छी कार है। इस कार ने कस्टमर्स और क्रिटिक्स दोनों को एकसमान रूप से प्रभावित किया है। इस कार को खरीदने के बाद इसके रिसेल वैल्यू के बारे में आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे बेचने पर आपको कभी भी अच्छी कीमत मिल जाएगी।
5. होंडा सिटी -
होंडा की और कोई कार शायद ही इस लिस्ट में जगह बना पाए, लेकिन होंडा सिटी की बात ही कुछ और है। सिडान कारों में होंडा सिटी का जलवा इसके लांच होने के बाद से ही कायम है। कार की रिसेल वैल्यू धीरे-धीरे काफी अच्छी होती जा रही है।
6. शेवरले स्पार्क -
शेवरले स्पार्क भी एक अच्छी कार है। कार की कीमत भी काफी आकर्षक है और यह अच्छी माइलेज भी देती है। रिसेल वैल्यू के मामले में शेवरले स्पार्क आपको निराश नहीं करेगी।
7. हुंडई वर्ना -
अपने सेगमेंट में हुंडई वर्ना का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस सिडान कार ने लोकप्रियता के मामले में होंडा सिटी को जोरदार टक्कर दी है। रिसेल वैल्यू के मामले में भी इस कार ने भारत की सबसे अच्छी कारों में अपना नाम बना लिया है।