Tuesday, June 28, 2016-11:24 AM
जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल कारपोरेशन यामाहा ने हाल ही में अपने दो नए कॉन्सेप्ट 05GEN और 06GEN वीइकल्स का प्रदर्शन किया जो कि एक थ्री-वीलर व्हीकल है। कंपनी के मुताबिक, यामाहा का कॉन्सेप्ट व्हीकल 06GEN एक 'चलता-फिरता बरामदा' है। कंपनी का कहना है कि इसकी डिजाइन सफर करते हुए लोगों को बातचीत के लिए प्रोत्साहित करती है।
सबसे पहले बात करते हैं 05GEN की। इस व्हीकल को छोटी दूरी के सफर के लिए डिजाइन किया गया है। इस थ्री-वीलर की डिजाइन बेहद आकर्षक है। इस थ्री-वीलर कॉन्सेप्ट वीइकल में इलेक्ट्रिक असिस्ट टेक्नॉलजी फिट की गई है। 05GEN की कॉम्पैक्ट बॉडी और रूफ डिजाइन खुलेपन का अहसास देते हैं। यह एक धीमी गति वाला थ्री-वीलर है।छोटे सफर के दौरान इसकी छत बारिश और धूप से भी बचाव कर सकती है। यामाहा का यह कॉन्सेप्ट वीइकल 2 जुलाई को टोकियो में फिर प्रदर्शित किया जाना है।
06GEN की सोफा जैसी सीटें देखने में काफी आरामदायक नजर आती हैं। यह एक लो-स्पीड व्हीकल है इसलिए ऐसी सीटों से इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। इस कॉन्सेप्ट व्हीकल को भी बेहद खुला रखा गया है ताकि यात्रा के दौरान इसमें सवार व्यक्ति आसपास के लोगों से भी खुलकर बात कर सके। यामाहा के ये दोनों ही वीइकल्स कन्यूनिकेशन पर खासा फोकस करते हैं। चूंकि यह एक कॉन्सेप्ट वीइकल है इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि 06GEN प्रॉडक्शन के लिए कब तक जा पाएगा। हालांकि हम तो यही उम्मीद करते हैं कि ये अलग दिखने वाले वीइकल्स जल्द से जल्द प्रॉडक्शन के लिए जाएं।