अपनी घड़ी को बनाएं स्मार्टवाच

  • अपनी घड़ी को बनाएं स्मार्टवाच
You Are HereGadgets
Saturday, November 7, 2015-6:03 PM

जालंधर : अगर अाप अपने मित्र की एप्पल वाच पर नजर टिकाए बैठे हैं और ऐसी ही वाच आप भी चाहते है तो अापको चिन्ता करने की कोई जरूरत नही है। टेक स्टार्टअप कम्पनी Trivoly ने एक डिस्क विकसित की है जिससे अाप अपनी घड़ी को स्मार्टवाच में बदल सकते है।

पतली सी इस प्लास्टिक डिस्क की मदद से अाप किसी भी घड़ी में स्मार्टवाच जैसे फीचर्स नोटिफिकेशन, वाइब्रेशन, मैसेज, अलार्म, कैलेंडर अादि का प्रयोग कर सकते हैं। इस डिस्क की मदद से अाप अपने स्मार्टफोन के कैमरे और म्यूजिक को टैप कर कंट्रोल कर सकते हैं।

हार्ट का ध्यान रखने के लिए इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और फिटनेस को ट्रैक करने के लिए फिटनेस एप की मदद से sync भी किया जा सकता है। यह डिवाइस बाजार में आने के लिए पूरी तरह तयार है और ऐसा अनुमान है कि फरवरी 2016 तक यह बाजार में उपलब्ध होगा।


Latest News