TVS ने लांच की ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटी पेप प्लस

  • TVS ने लांच की ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटी पेप प्लस
You Are HereGadgets
Sunday, April 24, 2016-1:08 PM

जालंधर: TVS मोटर भारत की तीसरी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। इस कंपनी ने अपनी नई स्कूटी पेप प्लस 2016 मॉडल को भारत में 43 हजार 534 रुपए कीमत में लांच कर दिया है।
इंजन:
नई टीवीएस स्कूटी पेप प्लस में 87.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 4.9 बीएचपी की ताकत के साथ 5.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।
माइलेज:
यह इंजन सीवीटी गियरबॉक्स के साथ दिया गया है जो कंपनी के मुताबिक 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें मल्टीकर्व इग्निशन सिस्टम, हाई रिजिडिटी माइक्रो अलॉय चेसिस, मोबाइल चार्जर सॉकेट, साइड स्टैंड अलार्म, ग्राफिक्स अपडेट आदि फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी का कहना है कि 5 साल की वॉरंटी के साथ इसमें 5 साल की एक्स्टेंडेड वॉरंटी भी दी जाएगी। टीवीएस पेप प्लस टीवीएस के सभी शोरूम्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।


Latest News