Tuesday, July 12, 2016-5:22 PM
जालंधरः दुनिया भर में अधिकतर लोग अपने दोस्तों और सेलिब्रिटी को जवाब देने के लिए Twitter पर ट्वीट कर अपनी फिलिंग्स को सांझा करते हैं। इसी बात को ध्यान को रखते हुए ट्विटर ने जिफ़ इमेज का साइज़ अब 15 एमबी करने का फैसला किया है। जिससे आप अब ट्विटर पर जिफ़ इमेज को बेहतर क्वालिटी और ज्यादा लंबी अवधि के साथ शयेर कर सकते है।
गौर करने वाली बात है, ट्विटर द्वारा बढाया गया जिफ़ इमेज साइज़ अभी सिर्फ ट्विटर के वेब इंटरफेस पर ही सपोर्ट करेगा। ट्विटर के मोबाइल ऐप और ट्वीटडेक पर अभी भी जिफ़ इमेज का साइज़ पहले की तरह 5 एमबी ही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर इन प्लेटफॉर्म और दूसरे थर्ड पार्टी सर्विस के लिए भी यह लिमिट बढ़ाएगा या नहीं।
ऐसा लगता है कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को जिफ़ इमेज के लिए यूज़र की बढ़ती रुचि का अंदाजा हो गया है। इन जिफ़ इमेज को दुनियाभर में पोस्ट, ट्वीट और जवाब के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जिफ़ इमेज को एक बेहद छोटी अवधि के वीडियो क्लिप (अधिकतर कैप्शन के साथ) को शेयर करने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।