Tuesday, July 12, 2016-5:44 PM
जालंधर - भारत की कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आई बॉल ने एंडी सीरीज में नया गोल्ड 4G स्मार्टफोन एड किया है। कंपनी ने इस 4G स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपए रखी है। इसे बिक्री के लिए भारत के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध किया जाएगा।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -
डिस्प्ले - 5-इंच HD IPS 1280 x 720 पिक्सेल्स
प्रोसेसर - मीडियाटेक क्वॉड-कोर MT6735M
GPU - माली-T720
ओ.एस - एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप
रैम - 1GB
रोम - 8 GB
कैमरा - LED फ्लैश के साथ 8 MP ऑटो-फोकस रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 32 GB
बैटरी - 3000 mAh
नेटवर्क - 4G
अन्य फीचर - ड्यूअल SIM स्लॉट, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS और माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट