3 मार्च को Twitter की टाईमलाईन पर होगा एक बड़ा बदलाव

  • 3 मार्च को Twitter की टाईमलाईन पर होगा एक बड़ा बदलाव
You Are HereGadgets
Tuesday, March 1, 2016-6:12 PM

जालंधर: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर 3 मार्च को नई टाईमलाईन पेश करने के लिए तैयार है। इस नए बदलाव में यूजर्स को कई नए फीचर्स नज़र आएंगे साथ ही उम्मीद की जा रही है कि पुराने फीचर्स को टाईमलाईन से हटा दिए जाएगा। 

इस नई एम्बेडेड टाईमलाईन में यूजर्स प्रोफाइल, लिस्ट और कलैक्शन को एड कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस नए अपग्रेड में Hide media ऑप्शन को भी हटाया जाएगा जिसके साथ फोटो वाले टवीट आसानी से दिखाई देेंगे। इस नई एम्बेडेड टाईमलाईन में सभी टीवट्स के साथ इन-लाइन शेअरिंग ऑप्शन भी मिलने की खबर है। टविटर के एक ब्लाग पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नई टाईमलाईन में पबलिशर्स और डिवैल्लपर्स के लिए कई खास फीचर्स होंगे।


Latest News