यह कंपनी बना रही है Nokia 1100 जैसा एंड्रॉयड स्मार्टफोन

  • यह कंपनी बना रही है Nokia 1100 जैसा एंड्रॉयड स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, August 5, 2016-1:02 PM
जालंधरः बिक्री के मामले में दुनिया के सबसे लोकप्रिय फोन्स में से एक Nokia 1100 अब नए अवतार में आ रहा है हालांकि नोकिया नहीं इसे एक अन्य कंपनी बना रही है। Nokia 1100 को ट्रिब्यूट देने के लिए Uhansइसका एंड्रॉयड वर्जन लांच करने वाली है। 
 
आपको बता दें कि चीन की स्मार्टफोन कंपनी Uhans दुनिया में सबसे पॉपुलर फोन की याद में एक खास फोन लांच करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे A101 का नाम दिया गया है और यह कंपनी का चौथा स्मार्टफोन होगा।
 
फोन अरीना की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन मार्शमैलो दिया जाएगा और इसकी स्क्रीन 5 इंच की होगी। इसमें मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर होगा और इसकी कीमत करीब 5,000 रुपए होने की उम्मीद है। Nokia और खास कर Nokia 1100 के साथ दुनिया भर के लोगों की यादे जुड़ी हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन Nokia 1100 की तर्ज पर बनाया गया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लोगों को कितना लुभा पाता है कहना मुश्किल है।
 

Latest News