लैपटॉप इस्तेमाल करने वालों को माइक्रोसॉफ्ट दे रही है एक सुझाव

  • लैपटॉप इस्तेमाल करने वालों को माइक्रोसॉफ्ट दे रही है एक सुझाव
You Are HereGadgets
Friday, August 5, 2016-12:48 PM

जालंधर - अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने जून के महीने में एक वीडियो जारी की थी जिसमें लोगों को यह कहकर आकर्षित करने की कोशिश की गई थी कि एज ब्राउजर दूसरे ब्राउजर की तुलना में कम बैटरी खपत करता है। अब, कंपनी ने विंडोज 10 यूजर को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है जिसमें उन्हें एज ब्राउजर पर स्विच करने को कहा जा रहा है।

इस मैसेज को सबसे पहले एप्प डिवेल्पर रूडी हुन ने देखा और उन्होंने इस नोटिफिकेशन का एक स्क्रीन शॉट भी साझा किया। नोटिफिकेशन में कहा गया है, ''क्रोम तेजी से आपकी बैटरी की खपत कर रहा है इसलिए माइक्रोसॉफ्ट एज पर स्विच करें और 36 प्रतिशत तक ज्यादा बैटरी लाइफ पाए।'' हालांकि इस नोटिफिकेशन को विंडोज 10 इस्तेमाल कर रहे सभी यूजर द्वारा नहीं देखा गया।


Latest News