Auto Expo 2016: UM मोटर ने भारत में उतारी तीन नई क्रूजर बाइक्स

  • Auto Expo 2016: UM मोटर ने भारत में उतारी तीन नई क्रूजर बाइक्स
You Are HereGadgets
Saturday, February 6, 2016-12:35 PM

जालंधर: ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान बाइक निर्माता कंपनी यूएम (UM) मोटर ने भारतीय मार्केट में अपनी एंट्री कर ली है। हार्ले डेविडसन और इंडियन मोटरसाइकिल के बाद यूएस तीसरी ग्लोबल कंपनी है जिसने भारत में एंट्री की है।

हाल ही में ऑटो एक्सपो 2016 में कंपनी ने अपनी तीन नई बाइक्स रेनेगेड कमांडो (Renegade commando), रेनेगेड स्पोर्ट एस (Renegade SPORT S) तथा रेनेगेड क्लासिक (Renegade classic) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन सभी बाइक्स की कीमत 1.49 लाख रूपए से शुरू होकर 1.69 लाख रूपए तक जाएगी।

UM की इन तीनों बाइक्स में से रेनेगेड स्पोर्ट सबसे सस्ती क्रूजर बाइक है जिसकी कीमत 1.49 लाख रूपए है, इस बाइक को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि लंबे सफर के दौरान भी थकावट ना हो। इस बाइक में 18 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलाव इसमें 279 सीसी का इंजन शामिल है जो 25 बीएचपी की पावर देता है। 


Latest News