यह है भारत की पहली हाइब्रिड बस, ब्रेक लगाने पर भी चार्ज होगी बैटरी

  • यह है भारत की पहली हाइब्रिड बस, ब्रेक लगाने पर भी चार्ज होगी बैटरी
You Are HereGadgets
Monday, February 15, 2016-10:59 AM

वोल्वो ने डिलीवर की भारत की पहली हाइब्रिड बस

मुम्बई/जालंधर :
स्वीडिश बस और ट्रक मेकर वोल्वो बसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत को अपनी पहली हाइब्रिड बस डिलीवर की है। भारत में यह पहली बस निर्माता है जिसने व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल के लिए हाइब्रिड टैक्नोलाॅजी को भारत में पेश किया है। इस बस को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ए.आर.ए.आई.) ने सर्टिफाइड किया है।

कम्पनी ने आधिकारिक प्रैस मीटिंग में इस बात की जानकारी दी है कि वोल्वो अपनी हाइब्रिड बसों के पहले बैच जिसमें 5 बसें होंगी, को कुछ ही सप्ताहों में नवीं मुम्बई नगर परिवहन निगम को डिलीवर करेगी। 

वोल्वो हाइब्रिड सलूशन से दावा किया गया है कि यह 30 से 35 प्रतिशत तक फ्यूल की बचत करेगी और उत्सर्जन होने वाली गैस को 50 प्रतिशत तक कम करेगी। इसमें पैरेलल हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जो 5 लीटर, 4 सिलैंडर, इनलाइन डीजल इंजन और एबी इलैक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इसकी बैटरियां रिजनरेटिव ब्रेक सिस्टम के जरिए भी चार्ज होती हैं।

राष्ट्रीय इलैक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान (एन.ई.एम.एम.पी.) के तहत 2020 तक 7 मिलियन इलैक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल्स को सड़कों पर लेकर आना है।


Latest News