WhatsApp में नहीं, इस लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प में है यह फीचर

  • WhatsApp में नहीं, इस लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प में है यह फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, May 17, 2016-9:54 AM

मैसेज सैंड करने के बाद भी कर सकेंगे एडिट

जालंधर : व्हाट्सएप्प की तरह टैलीग्राम एप भी लोकप्रिय होता जा रहा है जिसे डैस्कटॉप, टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स पर चलाया जा सकता है और यह व्हाट्सएप्प से मिलता-जुलता है। इस मैसेजिंग एप्प से भी टैक्स्ट, फोटोज, वीडियोज और अन्य फाइल्स को शेयर किया जा सकता है। अब इस मैसेजिंग एप्प में एक नया फीचर एड किया गया है जिससे मैसेज भेजने के बाद उसे एडिट किया जा सकता है। इस बात की जानकारी कम्पनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है। 

नए अपडेट में मिलेगा एडिट करने वाला फीचरः- 

टैलीग्राम के नए अपडेट में इस फीचर को पेश किया गया है जिससे मैसेज सैंड करने के बाद भी एडिट किए जा सकेंगे। इस नए फीचर से मैसेज भेजने के 2 दिन तक मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि इस फीचर का प्रयोग पर्सनल चैट के अलावा ग्रुप चैट में भी हो सकता है। 

ऐसे एडिट होगा मैसेजः-

मैसेज को एडिट करने के लिए भेजे गए मैसेज पर प्रैस करना होगा। अगर आप डैस्कटॉप पर इस एप का प्रयोग कर रहे हैं तो आखिरी मैसेज को एडिट करने के लिए ‘अप एरो’ बटन को दबाना होगा। इसके बाद मैसेज को एडिट किया जा सकेगा। 

मैंशनः-

इसके अलावा टैलीग्राम में और भी सुधार किया गया है। एक नए फीचर में ञ्च सिम्बल को टाइप कर उन लोगों को भी मैंशन किया जा सकता है जिनका यूजर नेम नहीं है। मैंशन फीचर ग्रुप मैसेजिंग में काम आएगा। 

सर्चः - 

नए अपडेट में पीपल लिस्ट को सर्च में एड किया गया है जिससे हाल ही जिन यूजर्स से चैट की है वह दिखाई देंगे। इससे सर्च और चैट के समय आसानी होगी। 

इंटरफेस में सुधारः - 

इसके अलावा टैलीग्राफ के इंटरफैस में सुधार किया गया है जिससे बॉट, चैनल और पब्लिक ग्रुप के लिए क्विक शेयरिंग बटन दिया गया है। इनलाइन बॉट (अटैचमैंट मेनू) को भी आसान बनाया गया है। 


Latest News