Tuesday, May 17, 2016-10:53 AM
जालंधर : हाल ही में पेश किया गया कूलपैड मैक्स अब भारत में लांच होने वाला है। कम्पनी ने दिल्ली में होने वाले एक इवैंट में इसे 20 मई को लांच करेगी जिसका मीडिया इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक साथ 2 व्हाट्सएप को चलाया जा सकता है।
कम्पनी के प्रवक्ता के मुताबिक कम्पनी 'मैक्स' स्मार्टफोन को केवल भारत में एक इवैंट के दौरान लांच किया जाएगा। इसकी कीमत के बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं है रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपए के बीच हो सकती है। कम्पनी के मुताबिक व्हाट्सएप के अलावा फेसबुक, लाइन, बीबीएम और अन्य मीडिया एप्स के दो अकाऊंट्स को इसमें चलाया जा सकेगा।
कूलपैड मैक्स के फीचर्स -
5.5 इंच की फुल एचडी कर्व्ड 2.5डी डिस्प्ले
एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप के ऊपर कूल यूआई
क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसैसर, 32जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम
क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसैसर, 64जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम
13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
2,800 एमएएच बैटरी
डुअल सिम, 4जी एलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई