दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट क्लियर गलास गोल्ड वॉच

  • दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट क्लियर गलास गोल्ड वॉच
You Are HereGadgets
Monday, January 25, 2016-6:30 PM

जालंधर- मार्किट में कई तरह की व्रिस्टवॉच उपलब्ध है जो अलग तरह की लुक और फिनिश देने के साथ लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करती है। लेकिन अब एक ऐसी मैकेनिकल व्रिस्टवॉच तैयार की गई है जो गोल्ड फिनिश देने के साथ अपने इंटर्नल पार्ट्स को भी शो करती है।

इस वॉच को डिवेल्प कर bovet 1822 नाम दिया गया है, खास बात यह है कि इस वॉच को टाइटेनियम और 18K गोल्ड से बनाया गया और इतना ही नहीं इसके उपर हाई क्वालिटी ट्रांसपेरेंट क्लियर गलास भी फिट किया गया जो सभी नॉब्स, सेंटर व्हील, बैलेंस व्हील, केस स्क्रू और स्प्रिंग को काम करते हुए दिखाता है। यह वॉच देखने पर एयरक्राफ्ट या हेलीकाप्टर के कॉकपिट की लुक देती है। उपर दी गई तस्वीर में आप इसकी बनावट को देख सकते है।


Latest News