Xiaomi ने भारत में लांच किया MIUI 8 रॉम

  • Xiaomi ने भारत में लांच किया MIUI 8 रॉम
You Are HereGadgets
Thursday, June 30, 2016-5:06 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में एक इवेंट के दौरान अपने नए कस्टमाइज्ड रॉम MIUI 8 को लांच कर दिया है। यह एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 पर आधारित रॉम का ग्लोबल लांच है। याद रहे कि Xiaomi ने मई महीने में MIUI 8 रॉम को चीन में लांच किया था। भारत में यूजर को हंगामा (फिलहाल फ्री) से रिंगटोन का ऑफर भी मिलेगा।

 

Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने MIUI 8 को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लांच किया। उन्होंने खुलासा किया फिलहाल 200 मिलियन यूज़र MIUI ईकोसिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि MIUI 8 ग्लोबल रॉम 11 जुलाई से ओटीए अपडेट के तौर पर उपलब्ध होगा जो एमआई कम्युनिटी और MIUI फोरम पर उपलब्ध होगा।

 

MIUI 8 ग्लोबल रॉम के पब्लिक बीटा के लिए एमआई 5, एमआई मैक्स, एमआई नोट, एमआई4आई, एमआई 4, एमआई 3 और एमआई 2 डिवाइस सपोर्ट करेंगी। वहीं रेडमी सीरीज़ की रेडमी नोट 3, रेडमी नोट 2, रेडमी नोट प्राइम, रेडमी नोट, रेडमी 2 प्राइम, रेडमी 2 और रेडमी 1एस इस रॉम के लिए सपोर्ट करेंगे।

 

इसके साथ ही बारा ने MIUI 8 ग्लोबल रॉम के स्टेबल वर्जन के आम जनता के लिए 16 अगस्त को लांच करने का खुलासा किया। बारा के मुताबिक, कंपनी ने भारत में वन टैप मोबाइल और MIUI 8 के जरिए डीटीएच रीचार्ज के लिए मोबिक्विक के साथ साझेदारी की है। इसके साथ ही यूज़र को एक महीने में एक बार 10 प्रतिशत कैशबैक जबकि नए यूज़र को 50 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।


Latest News