Thursday, June 30, 2016-6:08 PM
जालंधर - स्मार्टफोन से तस्वीरों को कैप्चर करते समय आपने एचडीआर का विकल्प देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एचडीआर फीचर क्या है और फोटोग्राफी के दौरान इसे कब उपयोग किया जाना चाहिए। आज हम आपको एचडीआर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं।
क्या है एचडीआर -
फोटोग्राफी में एचडीआर का मतलब है हाई डायनेमिक रेंज, डायनेमिक रेंज का आशय रोशनी और अंधेरे के बीच का अंतर है। प्रोफेशनल फोटोग्राफी में इसका उपयोग बहुत पहले से होता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से मोबाइल कैमरे में भी इस फीचर का उपयोग होने लगा है। इसका उपयोग फोटोग्राफ को बेहतर करने के लिए किया जाता है।
कैसे करता है कार्य-
जब आप अपने फोन को एचडीआर इनेबल कर फोटो क्लिक करते हैं तो कैमरा एक साथ तीन या इससे ज्यादा इमेज कैप्चर करता है। सभी इमेज अलग-अलग एक्सपोजर पर क्लिक होती हैं। यही वजह है कि एचडीआर फीचर आॅन कर तस्वीर लेने में कैमरा थोड़ा समय लगाता है। एप्लिकेशन की मदद से कैमरा इन सभी तस्वीरों को मिलाकर एक कर देता है जिससे बेहतर तस्वीर सामने आती है। यह काम इतनी तेजी से होता है कि आपको कुछ पता नहीं चलता, आपको सिर्फ एक फोटो ही दिखाई देती है।
कब करें एचडीआर का उपयोग -
जब आप आउटडोर में लैंडस्केप तस्वीरें क्लिक करते हैं जहां आस्मान और धरती दोनों आ रहे हों, ऐसे में अक्सर सूर्य की रोशनी की वजह से कहीं धूप और कहीं छांव आने लगती है और इस कारण तस्वीर दो भागों में बंट जाती हैं। इस तरह की फोटोग्राफी में आप एचडीआर का उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर से फोटोग्राफ में आसमान से लेकर धरती तक सभी चीजें बेहतर तरीके से प्रदर्शित होंगी।
कम रोशनी की स्थिति में:
फोटोग्राफी के दौरान यदि आपको लग रहा है कि रोशनी कम है तो भी आप एचडीआर का उपयोग कर सकते हैं। यह फोर ग्राउंड को बेहतर कर देगा और तस्वीर में ऑब्जेक्ट स्पष्ट रूप से पेश होंगे।
कब न करें एचडीआर का उपयोग -
मूविंग इमेज की स्थिति में:
यदि सब्जेक्ट मूव हो रहा हो या हिल रहा हो तो एचडीआर का उपयोग न करें। इतना ही नहीं एचडीआर आॅन कर यदि फोटो ले रहे हैं तो कैमरा स्थिर होना भी जरूरी है।
हाई कॉन्ट्रास्ट:
हाई कॉन्ट्रास्ट की स्थिति में भी एचडीआर का उपयोग न करें तो बेहतर तस्वीरें पेश होंगी।
अच्छी रोशनी की स्थिति में:
यदि रोशनी की स्थिति बहुत अच्छी हो और स्क्रीन पर सभी चीजें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो रही हों तो भी एचडीआर का प्रयोग ना करें। क्योंकि ऐसी स्थिति में आपका स्मार्टफोन इसके बिना भी बढ़िया तस्वीर पेश करेगा।