चार्ज करों और चलाओं, ये है शाओमी का सेल्फ बैलेसिंग स्कूटर

  • चार्ज करों और चलाओं, ये है शाओमी का सेल्फ बैलेसिंग स्कूटर
You Are HereGadgets
Monday, October 19, 2015-9:04 PM

जालंधर : चीनी स्मार्टफोन कम्पनी शाओमी ने आज अपने ब्रांड न्यू टी.वी. Mi TV 3 की घोषणा के साथ पहला टू व्हील, सेल्फ बैलेंसिंग और बैटरी पावर्ड इलैक्ट्रिक व्हीकल लांच किया है। Ninebot mini नामक यह स्कूटर इस बात का इशारा करता है कि शाओमी अब टू व्हील सैगमेंट का भी विस्तरा करेगी।

शाओमी ने इसे चाइनीज ट्रांसपोर्टेशन रोबोटिक्स फर्म Ninebot के सहयोग से विकसित किया है जो अमरीकी कम्पनी Segway के नाम से भी जानी-जाती है। शाओमी के मुताबिक Ninebot mini टू व्हील सेल्फ बैलेसिंग स्कूल को एयरोस्पेस ग्रेड मैग्नीशियम मिश्रित धातु से बनाया गया है और इसका वजन सिर्फ 12.8 किलोग्राम है।

Ninebot mini में जो बैटरी दी गई है वह एक बार चार्ज करने पर 22 किलोमीटर तक चल सकती है। शाओमी का हर इलैक्ट्रिक स्कूटर 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। टू व्हील Ninebot mini को स्मार्टफोन एप की मदद से भी कंट्रोल किया जा सकता है जो यूजर को स्पीडोमीटर, प्रैफरेंस, ट्रैफिक डाटा, फाल्ट डिटेक्शन और फर्मवेयर अपग्रेड की जानकारी देता है। Ninebot mini की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,500 रुपए) है।


Latest News