2015 में Xiaomi ने जीता लोगों का दिल

  • 2015 में Xiaomi ने जीता लोगों का दिल
You Are HereGadgets
Sunday, January 17, 2016-3:08 PM

जालंधरः चाइनीज एप्पल नाम से मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने आज घोषणा की है कि वर्ष 2015 में कंपनी ने 7 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन सेल किए है। हालांकि एक साल में इतनी बड़ी मात्रा में फोन सेल करना कंपनी के लिए बेहद खास रही लेकिन Xiaomi अपने लक्ष्य पूरा करने में असफल रही।

Xiaomi ने पिछले साल 8 करोड़ हैंडसेट सेल का लक्ष्य रखा था ज​बकि साल के शुरूआत में कंपनी का पूर्ण लक्ष्य 10 करोड़ यूनिट सेल करने का था। परंतु बाद में 10 करोड़ के लक्ष्य को छोटा कर 8 करोड़ तक किया गया फिर भी कंपनी अपने लक्ष्य से पीछे रह गई। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 15 प्रतिशत अधिक का सेल रहा। साल 2014 में Xiaomi ने 6 करोड़ स्मार्टफोन सेल किए थे।

हालांकि अपने लक्ष्य से पीछे रहने का बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि शाओमी ​एरिक्सन पेटेंट विवाद की वजह से कंपनी के कई फोन चीन से बाहर के देशों में उपलब्ध नहीं हुए। हालांकि कंपनी ने जल्द ही चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम के साथ समझौता किया है। जिससे कि Xiaomi एरिक्सन पेटेंट विवाद के खत्म होने की उम्मीद है। 


Latest News