ZIKA VIRUS का बच्चों पर पड़ रहा है भयानक असर

  • ZIKA VIRUS का बच्चों पर पड़ रहा है भयानक असर
You Are HereGadgets
Wednesday, January 27, 2016-6:45 PM

जालंधर: Zika virus मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है जिसे ZIKV नाम से पहचाना जाता है। इस बीमारी को सबसे पहले 2007 में अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में पहली बार पाया गया था और इसके बाद 2015 में उत्तर पूर्वी ब्राजील के भी कुछ हिस्सो में इस बीमारी सम्बंधित केस सामने आए।

हाल ही में Zika virus के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि यह वायरस खतरनाक दर से तेज़ी से फैल रहा है जिसका ट्रीटमेंट करने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन बनाना सम्भव नहीं हुआ है। यह वायरस तेज़ी से दक्षिण, मध्य और उत्तरी अमेरिका में फैल गया है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की रिपोर्ट के मुताबिन El Salvador जो मध्य अमेरिकी में पाया जाने वाला छोटा क्षेत्र है वहां इस बीमारी को रोकने के लिए महिलाओं को 2018 से पहले गर्भवती होने से मना कर दिया गया है। 

इस बीमारी से बच्चों के असामान्य रूप से छोटे सिर और ब्रेन डैमेज होने का खतरा बड़ रहा है और अब एडल्ट्स में भी यह बीमारी देखने को मिल रही है जिन पर टैस्ट करने पर बीमारी का कारण प्राप्त नहीं हो रहा है जिससे अमेरिका के दो राज्य इस खतरनाक बीमारी को लेकर खतरे में चले गए है।


Latest News