Lenovo ने पेश किया Yoga Slim 7i कार्बन लैपटॉप, 15 घंटों के बैटरी बैकअप का किया दावा

  • Lenovo ने पेश किया Yoga Slim 7i कार्बन लैपटॉप, 15 घंटों के बैटरी बैकअप का किया दावा
You Are HereGadgets
Monday, October 12, 2020-4:22 PM

गैजेट डैस्क: Lenovo ने अपनी Yoga-सीरीज़ के नए लैपटॉप Yoga Slim 7i कार्बन को पेश कर दिया है। इस लैपटॉप की बॉडी को कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है और इसमें 11th-जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर व QHD डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप में पावरफुल बैटरी लगी है जो सिंगल चार्ज में 15 घंटों का बैटरी बैकअप देती है।

Lenovo Yoga Slim 7i कार्बन लैपटॉप को इंटेल कोर i5-1135G7 और इंटेल कोर i7-1165G7 कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध किया जाएगा। हालांकि, इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। इसे अक्टूबर के मध्य में हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद इस लैपटॉप को जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड और वियतनाम के बाजार में पेश किया जाएगा। भारत में इसे कब से लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है।

Lenovo Yoga Slim 7i कार्बन की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

13 इंच की QHD, 2,560x1,600 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन

प्रोसैसर

11th-जनरेशन का इंटेल कोर आई7/ आई5 प्रोसेसर्स

रैम

8GB

SSD

256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज़ 10 होम

साउंड

Dolby Atmos

बैटरी बैकअप

15 घंटों के बैकअप का दावा

खास फीचर

लेनोवो स्मार्ट असिस्टेंट

कनैक्टिविटी

USB टाइप-C थंडरबोल्ट पोर्ट, Wi-Fi और ब्लूटूथ वर्जन 5.0

 


Edited by:Hitesh

Latest News