Wednesday, March 11, 2020-1:29 PM
गैजेट डैस्क: स्मार्ट होम डिवाइसिस निर्माता कम्पनी Luxaire ने भारत में अपना नया लग्जरी फैन LUX 1020 लॉन्च कर दिया है। इसे सिंगल ब्लेड डिजाइन से तैयार किया गया है इसी लिए इसे कम्पनी लग्जरी बता रही है, क्योंकि ऐसे पंखे आमतौर पर हॉलीवुड की फिल्मों में देखे जा सकते हैं। इस पंखें की निर्माता कम्पनी ने दावा किया है कि यह सामान्य पंखों की तुलना में बिजली की आधी खपत करेगी जिसे कि 36 वॉट बताया गया है और यह बिना कोई शोर किए कमरे को ठंडा कर देगा। LUX 1020 फैन की मोटर पर कम्पनी 15 साल की वारंटी दे रही है और इसकी कीमत 92,000 रुपये है।
- इससे पहले लक्जेयर ने भारत में LUX 5130 स्मार्ट फैन पेश किया था, जिसे रिमोट से कन्ट्रोल किया जा सकता था और इसमें WiFi की भी सपोर्ट दी गई थी। अमेजन एलेक्सा के साथ आने वाले इस पंखे को वायस कमांड से भी कन्ट्रोल किया जा सकता है।
Edited by:Hitesh