Philips ने लांच किया नया बजट एयर प्यूरीफायर, इतनी रखी गई कीमत

  • Philips ने लांच किया नया बजट एयर प्यूरीफायर, इतनी रखी गई कीमत
You Are HereGadgets
Sunday, December 1, 2019-2:53 PM

गैजेट डैस्क: फिलिप्स (Philips) ने आखिरकार भारत में अपने बजट एयर प्यूरीफायर की नई 800 सीरीज़ को लांच कर दिया है। इस  सीरीज़ की शुरुआती कीमत 8995 रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि बच्चों और नौजवानों में अस्थमा और एलर्जी के लक्षणों को कम करने के लिए फिलिप्स 800 सीरीज़ एयर प्यूरीफायर को खास तौर पर तैयार किया गया है।

  • फिलिप्स भारतीय उपमहाद्वीप के पर्सनल हैल्थ के वाइस-प्रेसिडेंट, गुलबहार तौरानी ने अपने बयान में कहा है कि इनडोर वायु प्रदूषण आउटडोर से भी बदतर है और यह लगभग पूरे साल की ही समस्या बन गई है। इसलिए एयर प्यूरीफायर हर भारतीय घर के लिए जरूरी बन चुका है।

ऑटो प्यूरीफिकेशन मोड

इस बजट एयर प्यूरीफायर में इंटैलीजेंट ऑटो प्यूरीफिकेशन मोड दिया गया है व यह स्मार्ट सेंसिंग तकनीक के साथ आता है। फिलिप्स 800 सीरीज़ एयर प्यूरीफायर के उपयोग के लिए आदर्श कमरे का आकार 20 वर्ग (square) मीटर बताया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News