सांप के काटने पर आपकी जिंदगी बचाएगी यह एप

  • सांप के काटने पर आपकी जिंदगी बचाएगी यह एप
You Are HereGadgets
Sunday, December 1, 2019-1:36 PM

गैजेट डैस्क: वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने सांपों को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि हर साल भारत में 28 लाख लोगों को सांप काटते हैं जिनमें से करीब 47 हजार लोगों की मौत हो जाती है। सांप के काटने से होने वाली मौत का सबसे बड़ा कारण समय पर मरीज का अस्पताल में न पहुंचना व वैक्सीन का न मिलना है। इसी बात पर ध्यान देते हुए अब एक स्मार्टफोन एप उपलब्ध की गई है जो सांप के काटने पर आपकी जान तक बचा सकती है।

PunjabKesari

एप का नाम है  Indian Snakes

सांप के काटने पर उपयोग में लाई जाने वाली इस एप का नाम Indian Snakes है जिसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध किया गया है। इस एप को जीव विज्ञानी विवेक शर्मा द्वारा लांच किया गया है और इसे लियोपार्ड टैक लैब ने तैयार किया है।

एप के फीचर्स

  • इस एप में आप अपने इलाके में मौजूद सांप के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
  • सांप के काटने पर यह एप आपको पास के अस्पताल के बारे में जानकारी दिखाती है।

PunjabKesari

  • इसके अलावा एप में सांपों के काटने के तरीकों के बारे में भी वीडियोज़ के जरिए जानकारी उपलब्ध की गई हैं।
  • यदि आपको अपने घर पर सांप नजर आता है तो आप इसकी जानकारी इस एप पर दे सकते हैं। इसके बाद सांप को पकड़ने वाली टीम आपके घर पर आकर सांप को ले जाएगी।

PunjabKesari

  • इस एप के जरिए आप सांप की प्रजातियों के बारे में भी विस्तार से जान सकते हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News