Philips ने एक साथ लॉन्च कीं 5 नई साउंडबार और 3 पार्टी स्पीकर, जानें सभी प्रोडक्ट्स की कीमतें

  • Philips ने एक साथ लॉन्च कीं 5 नई साउंडबार और 3 पार्टी स्पीकर, जानें सभी प्रोडक्ट्स की कीमतें
You Are HereGadgets
Wednesday, October 14, 2020-1:01 PM

गैजेट डैस्क: फिलिप्स ने भारत में साउंडबार और पार्टी स्पीकर की नई रेंज पेश की है। इस फैस्टिव सीज़न कंपनी 5 नई साउंडबार और 3 पार्टी स्पीकर लेकर आई है। कीमत की बात की जाए तो फिलिप्स की नई साउंडबार को 4,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है वहीं पार्टी स्पीकर की कीमत 18,999 रुपये है। फिलिप्स के इन प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट और अमेज़न के जरिए आप खरीद सकते हैं।

फिलिप्स ने दावा करते हुए बताया है कि प्रीमियम पार्टी स्पीकर TANX200 का प्लेटाइम 14 घंटों का है और इसे आसानी के एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है।

फिलिप्स साउंडबार रेंज की बात करें तो इनमें किफायती HTL1020 मॉडल की कीमत 4,990 रुपये रखी गई है वहीं HTL1042 मॉडल 7,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हायर रेंज में HTL8120 की कीमत 14,990 रुपये और HTL8121 मॉडल की कीमत 16,990 रुपये है। फिलिप्स ने साउंडबार सेगमेंट में जो सबसे प्रीमियम मॉडल लॉन्च किया है, वो HTL8162 है जोकि 19,990 रुपये की कीमत के साथ लाया गया है।

पार्टी स्पीकर की कीमतें

पार्टी स्पीकर सेगमेंट में फिलिप्स के किफायती मॉडल TANX4105 की कीमत 18,990 रुपये और TANX4205 मॉडल की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है, वहीं फिलिप्स के प्रीमियम पार्टी स्पीकर मॉडल TANX200 की कीमत 25,990 रुपये बताई गई है।

फिलिप्स के प्रोडक्ट्स में आपको क्या मिलेगा खास

आपको बता दें कि नीदरलैंड की कंपनी फिलिप्स ने साउंडबार और पार्टी स्पीकर सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने के लिए ही इन सभी प्रोडक्ट्स को एक साथ लॉन्च किया है। Philips HTL8162 मॉडल को ग्लास डिजाइन और टच पैनल के साथ कंपनी लेकर आई है जिसमें 160 वॉट की साउंड आउटपुट और वायरलेस बॉसवूफर मिलता है। वहीं HTL8121 और HTL8120 मॉडल में 120 वॉट की साउंड आउटपुट मिलती है। ये सारे मॉडल HDMI ARC और ब्लूटूथ को सपोर्ट करते हैं।

बात की जाए फिलिप्स के किफायती साउंडबार मॉडल्स (HTL1042 और HTL1020) की तो इन्हें 40W और 20W की साउंड आउटपुट के साथ लाया गया है।

पार्टी स्पीकर सेगमेंट में Philips का TANX200 मॉडल सिंगल चार्ज में 14 घंटों का प्लेटाइम देगा ऐसा कंपनी ने दावा किया है। इसमें हैंडल भी लगा है। वहीं किफायती TANX4105 और TANX4205 पार्टी स्पीकर्स में वायरलेस माइक, लाइट इफेक्ट्स और ट्रॉली जैसे सुविधा मिलती है।


Edited by:Hitesh

Latest News